After Massive Win in Amethi's Ground, Smriti Irani's Close BJP member Surendra Singh was shot to death. During the investigation, Police arrested 3 suspected and they revealed the actual reason behind shooting Surendra Singh. In Amethi, after the incident security forces increased to maintain the law and order.
लोकसभा चुनाव 2019 के बाद अमेठी से जीत दर्ज करने वाली बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के करीबी और बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्या से पूरा अमेठी दहल गया था । कार्यवाई कर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में भी लिया जिनसे पूछताछ के दौरान सुरेंद्र सिंह को मारने की असली वजह का खुलासा हो गया है । आरोपियों में से 2 अब भी फरार है ।
#Smritiirani #Surendrasingh #Reality